उत्तराखण्ड हरिद्वार

ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे के लिए बड़े आंदोलन की कर रहे तैयारी

ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे के लिए बड़े आंदोलन की कर रहे तैयारी

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ श्री गुरू नानक देव जी धर्म प्रचार कमेटी की बैठक का आयोजन कनखल स्थित निर्मल विरक्त कुटिया गुरुद्वारे में किया गया। बैठक में सदस्यों द्वारा गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी स्थान के लिए उग्र आंदोलन की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। अध्यक्ष सूबा सिंह ढिल्लो और संरक्षक बाबा पंडत ने कहा कि पिछले आठ वर्षों से प्रेमनगर पुल के पास शांतिपूर्वक गुरुद्वारे के लिए धरना दिया जा रहा है। इस दौरान कई प्रदर्शन, बैठक, प्रशासनिक स्तर पर वार्ता आदि भी हुआ लेकिन कोई निर्णय नहीं निकला जिसके कारण सिक्ख समाज में बहुत रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि सरकार सिक्ख समाज के धैर्य की परीक्षा ले रही है। हरकी पैड़ी के पास मूल स्थान पर एक बार फिर से गुरुद्वारा स्थापित होना चाहिए जैसा पहले था। सचिव अनूप सिंह, सतपाल सिंह चौहान ने कहा कि शनिवार 21 सितंबर को ज्वालापुर स्थित गुरुद्वारे में बड़ी बैठक की जा रही है जिसमे सैकड़ों की संख्या में संगत पहुंचेगी और हरकी पैड़ी के पास मूल स्थान तक कूच पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ कमेटियां बनाकर अपना पल्ला झाड़ रही है।

 

सिक्ख समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस अवसर पर उज्जल सिंह, जसकरण सिंह, बापू जोगिंदर सिंह, सुखदेव सिंह, लाहौरी सिंह, बलविंदर सिंह, हरभजन सिंह, सतपाल सिंह चौहान, सोनू सिंह, मालक सिंह, सरदारा सिंह उपस्थित थे।