Government school
उत्तराखण्ड हरिद्वार

Government School विद्यालय का उच्चीकरण तो हो गया लेकिन दाखिला नहीं हो रहा

खेड़ी शिकोहपुर गांव का मामला, अभिभावक परेशान

 

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ Government school ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खेड़ी शिकोहपुर स्थित उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के उच्चीकरण होने पर भी छात्रों का दाखिला नहीं हो रहा। जिसके कारण छात्र और उनके अभिभावक परेशान हैं। समाजसेवी शरिक अली ने बताया कि स्थानीय विधायक रवि बहादुर द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान उक्त मुद्दे को उठाया गया था जिसके बाद इस वर्ष से विद्यालय दसवीं से बारहवीं तक किया गया। उच्चीकरण होने के बाद भी बच्चों को इंटर के लिए दाखिला नहीं मिल रहा। इस बारे में विद्यालय के शिक्षकों से वार्ता हुई उन्होंने बताया कि ग्यारहवीं और इंटर के शिक्षक नहीं हैं जिसके कारण दाखिला नहीं हो रहा। पहले शिक्षक आयेंगे तभी तो छात्र छात्राओं का दाखिला होगा।

Government school
Government school

शारीक अली ने बताया कि दसवीं के बाद छात्र छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए यूपी छुटमलपुर या फिर दूर अन्य गांव में जाना पड़ता है। उनकी सुविधा के लिए विद्यालय का उच्चीकरण करवाया गया था। वहीं शिक्षा विभाग के सीईओ कमलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर शिक्षको को भेजा जा रहा है। छात्र छात्राओं के दाखिले में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

यह भी पढ़ें हरिद्वार सांसद डा.निशंक ने किया जलभराव प्रभावित इलाकों का दौरा किया