Free Health Camp
उत्तराखण्ड हरिद्वार

पावन धाम आश्रम में किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन Free Health Camp

पावन धाम आश्रम में किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन Free Health Camp

हरिद्वार /  उत्तरी हरिद्वार स्थित पावन धाम आश्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 350 से अधिक मरीजों की जांच कर दवाएं दी गयी। संस्था के महामंत्री सुनील गर्ग व कंट्रोलर ट्रस्टी अंशुल श्रीकुंज ने बताया कि आई फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए संस्था की और से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

Free Health Camp
Free Health Camp

रेड़ क्रास के सचिव डा.नरेश चैधरी के नेतृत्व में आयोजित शिविर में चिकित्सकों ने आई फ्लू से पीड़ित 350 से ज्यादा मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया। आँखों की दवा की किल्लत के बावजूद संस्था ने मरीजों की सुविधा के लिए अपने स्तर से दवा की व्यवस्था कर मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध कराई। लोगों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल स्टोर संचालित करने का निर्णय भी लिया गया है। मेडिकल स्टोर के संचालन के लिए लाईसेंस की प्रक्रिया गतिमान है। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष रवींद्र सूद, डा.भरत अग्रवाल, सचिव सुरेंद्र गोयल, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, वेदान्त प्रकाश, योगेश गर्ग, मनविंदर सग्गु, डा.नरेश चैधरी, डा.प्रमोद कपूर, डा.अरुण कुमार, डा.कंचन, डा.वरुण, डा.आरती, डा.मनोज, डा.प्रज्ञा, डा.गरिमा आदि मौजूद रहे।