सुरक्षा को भेदते हुए फिल्मी स्टाइल से दो कैदी जेल से हुए फरार
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ जिला कारागार से फिल्मी स्टाइल में दो कैसी फरार हो गए और पुलिस हाथ मलती रह गई। कैदियों के फरार होने पर महकमे में हड़कंप मच गया। दोनो कैदियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी। जेल में रामलीला और निर्माण कार्य चल रहा है। बताया जा रहा है कि रुड़की निवासी कैदी पंकज और यूपी गोंडा निवासी राजकुमार दोनों मौका पाकर फरार हो गए। पंकज हत्या के मामले में आजीवन कारावास काट रहा था। जबकि राजकुमार विचाराधीन कैदी है। बताया जा रहा है की रामलीला का मंचन जेल में चल रहा था इसके साथ ही जेल में कुछ निर्माण भी कराया जा रहा था। वहीं पर दीवार के साथ सीढ़ी लगी होने का फायदा दोनो ने उठाया। कैदियों के फरार होने से जेल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है की रुड़की निवासी कैदी पंकज का जुड़ाव कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि से है और वह हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था। जबकि गोंडा उत्तर प्रदेश निवासी रामकुमार विचाराधीन कैदी है। दोनो की तलाश जारी है। मौके पर डीआईजी तमेंद्र सिंह, एसएसपी परमेंद्र डोभाल, जिलाधिकारी कामेंद्र सिंह भी पहुंचे।