drug free Uttarakhand देवभूमि को ड्रग्स फ्री बनाने में जुटी हरिद्वार पुलिस का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार
कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों की तस्करी करते 02 आरोपी दबोचे
लगभग ₹20 लाख कीमती, 82 हजार से अधिक ट्रामाडोल टैबलेट बरामद, तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त
धर्मनगरी में जहर घोलने की तैयारी में थे आरोपी
नशे से कमाई पूंजी से मालामाल बनने का सपना हुआ चूर, अब जेल में बीतेगी कई रातें
समाज में नशे का जहर घोलने वालों को हम छोड़ेंगे नहीं, एक-एक करके सभी को जेल भेजा जा रहा है :: एसएसपी हरिद्वार
कोतवाली गंगनहर
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में हरिद्वार पुलिस लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर उनको सलाखों के पीछे पहुंचा रही है।
drug-free-uttarakhand
इसी क्रम में गंगनहर पुलिस द्वारा माधवपुर अंडरपास से 02 अभियुक्तों को कार से नशीली दवाइयों की तस्करी करते हुए भारी मात्रा में लगभग 82,400 ट्रामडोल टैबलेट के साथ दबोचा गया जिनकी बाजार में कीमत लगभग ₹20 लाख आंकी गई साथ ही तस्करी में प्रयुक्त मारुति स्विफ्ट कार भी जब्त की गई।