उत्तराखण्ड हरिद्वार

बाबा श्री Doodhadhari Burfani Hospital होगा दोबारा शुरू, रोगियों को मिलेगा निःशुल्क इलाज Doodhadhari Burfani Hospital

बाबा श्री Doodhadhari Burfani Hospital होगा दोबारा शुरू, रोगियों को मिलेगा निःशुल्क इलाज

हरिद्वार / अर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के लोगों को निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए उत्तरी हरिद्वार में दूधाधारी बर्फानी अस्पताल पुनः शुरू किया जा रहा है। दूधाधारी अस्पताल कोविड काल में बंद हो गया था। 16 अगस्त से दोबारा शुरू किए जा रहे अस्पताल में मरीजों निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। अस्पताल में ओपीडी, सर्जरी और दवाइयां सभी तरह की सुविधाएं निःशुल्क होंगी। अस्पताल में एलोपैथिक और होम्योपैथिक दोनों पद्धतियों से मरीजों का इलाज किया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि नर सेवा नारायण सेवा की भावना से अस्पताल को दोबारा शुरू किया जा रहा है।

Doodhadhari Burfani Hospital
Doodhadhari Burfani Hospital

अस्पताल के डायरेक्टर अरुणालोक चक्रवर्ती ने बताया कि अस्पताल के संरक्षक संत प्रभुदास महाराज की प्रेरणा से अस्पताल में 12 विशेषज्ञ चिकित्यों की निुयक्ति की गयी है। आगे चिकित्सों की संख्या और बढ़ायी जाएगी। अस्पताल में अत्याधुनिक जांच मशीनें लगाई जाएंगी। सभी जांच निःशुल्क की जाएंगी। जटिल बीमारियों के इलाज के लिए अलग से होम्योपैथी चिकित्सा विभाग भी स्थापित किया गया है।