उत्तराखण्ड हरिद्वार

सावधान अलर्ट जारी : रात्रि 9 बजे तक आंधी आने का अलर्ट जारी

रात्रि 9 बजे तक आंधी आने का अलर्ट जारी

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ मौसम विभाग द्वारा रात्रि 9 बजे तक किसी भी समय आंधी एवम तेज हवाएं चलने की संभावनाएं। डीएम की जनता से अपील, इस दौरान अनावश्यक यात्राएं करने तथा पेड़ पौधों से दूर रहने एवम तेज हवाओं से प्रभावित होने वाली चीजों से दूरी बनाए।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जनपद में रात्रि 9:00 बजे तक आंधी एवं तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है।

जिलाधिकारी ने सभी से अपील की है कि आंधी के अलर्ट को देखते हुए इस दौरान अनावश्यक यात्राएं करने से बचें, पेड़ पौधों वाले स्थानों के नजदीक न रहे तथा कोई भी ऐसा कार्य जो हवा में या हवा के कारण प्रभावित हो सकता है उसको तत्काल संरक्षित कर लिया जाए उन्होंने कहा कि आधी एवं तेज हवाओं के कारण किसी भी प्रकार की क्षति न हो इसके लिए जन सामान्य भी अलर्ट मोड पर रहकर कार्य करें।

भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के तहत दिनांक 10-12 मई, 2024 तक जनपद हरिद्वार हेतु जारी ओरेंज अलर्ट के तहत कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/ओलावृष्टि तथा कहीं-कहीं झोंकेदार हवायें/झक्कड़ (60-70 कि0मी0 प्रति घंटा अधिकतम 80 कि0मी0) आने की सम्भावना व्यक्त की गयी है ।