पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष की पुत्रवधु ने मेयर के लिए सौंपा आवेदन
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष की पुत्रवधु ने बीजेपी से मेयर का टिकट मांगा है। उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और जिलाध्यक्ष संदीप गोयल को अपना आवेदन सौंपा। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कमल जोरा की पुत्रवधु रुचि जोरा ने निकाय चुनाव में बीजेपी से लड़ने की इच्छा जाहिर की है।
कमल जौरा भी बीजेपी से नगरपालिका अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। रुचि जौरा के आवेदन से बीजेपी के खलबली मच गई। इससे पहले कई महिलाओं ने आवेदन किया था। रुचि जौरा का नाम एकदम से आना कुछ लोगों ओर कार्यकर्ताओं को भी अचंभित कर रहा है।