कॉरिडोर बनाने की चर्चा पर कांग्रेस का क्या कहना है
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ धर्मनगरी में कॉरिडोर बनाने की चर्चा पर कांग्रेस ने विरोध जताया। महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि प्रशासन द्वारा व्यापारियों के साथ बैठक के बावजूद अभी तक कॉरिडोर का नक्शा साझा नहीं किया गया। जिसके कारण व्यापारियों के साथ साथ स्थानीय लोगों में भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है। अंधेरे में चोरी छिपे नपाई का कार्य भी किया जा रहा है लेकिन स्थानीय विधायक मदन कौशिक मौन साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में कॉरिडोर पर शासन प्रशासन स्थिति स्पष्ट नहीं करता है तो जन आंदोलन होगा। वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर और युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि कॉरिडोर के नाम पर हरिद्वार की पौराणिक भोगौलिक स्थिति को नष्ट नहीं होने दिया जाएगा।
जैसे अयोध्या में तोड़फोड़ की गई वैसा हरिद्वार में नहीं होने दिया जाएगा। अयोध्या में तोड़फोड़ के कारण ही बीजेपी का सांसद प्रत्याशी हारा। महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी, निवर्तमान पार्षद उदयवीर सिंह चौहान ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ेगी। कांग्रेस अतिक्रमण के खिलाफ है लेकिन कॉरिडोर योजना बरबादी की योजना है। इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद कैलाश भट्ट, राजीव भार्गव, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष तुषार कपिल, शुभम जोशी, नितिन तेश्वर, वरुण बालियान, सोम त्यागी, विकास चंद्रा, सचिन पालीवाल, दिनेश वालिया, विमल साटू, नितिन यादव आदि उपस्थित थे।