उत्तराखण्ड हरिद्वार

हरिद्वार युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अंबाला कैंट में प्रत्याशी के लिए किया प्रचार : देखें वीडियो

हरिद्वार युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अंबाला कैंट में प्रत्याशी के लिए किया प्रचार

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ हरियाणा में विधानसभा चुनाव अब अपने चरम पर है। ऐसे में प्रत्याशियों ने पूरा जोर लगाया हुआ है। अंबाला कैंट विधानसभा का चुनाव त्रिकोणीय मुकाबले की ओर है। जहां कांग्रेस से परमिंदर सिंह परी, बीजेपी से सिटिंग विधायक व मंत्री अनिल विज और निर्दलीय प्रत्याशी चित्रा सरवाना के बीच मुकाबला बना हुआ है। कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार में अन्य प्रदेशों से भी कार्यकर्ता अंबाला कैंट पहुंच रहे।

हरिद्वार युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना और युवा नेता नितिन तेश्वर को प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा दो दिनों के लिए अंबाला कैंट भेजा गया। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर सिंह परी के साथ विधानसभा क्षेत्र के महेश नगर, गुलाब मंडी, वार्ड 18 की कालोनियों और आसपास के क्षेत्रों में प्रचार किया। चुनावी दौरे के बाद वापस धर्मनगरी पहुंचने पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

पिछले दस वर्षों से बीजेपी सरकार ने हरियाणा में कोई विकास नहीं किया। रोजगार का वादा करने वाली सरकार ने युवाओं को बेरोजगार ही किया। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। जहां जहां बीजेपी सरकार है वहां वहां जनता परेशान है। कांग्रेस जो वादे करती है उसे पूरा करती है। बीजेपी ने वादे पूरे नहीं किए और जनता के साथ धोखा किया। अब की बार जनता बीजेपी को सबक सिखाकर मानेगी। युवा नेता नितिन तेश्वर ने कहा कि बीजेपी शासन में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है।

 

बीजेपी किसान विरोधी सरकार है। किसान अभी भी धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार उनकी ओर ध्यान नहीं दे रही। जनता कांग्रेस के साथ है और बदलाव होकर रहेगा।