(चुनावी चौपाल) नामांकन में कन्फ्यूजन, टिकट किसी का और सूची में नाम किसी का
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ निकाय चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन था। पार्षद प्रत्याशी रोशनाबाद नामांकन के लिए दौड़ लगा रहे थे। मजे की बात तो यह देखने को मिली कि जिसका नाम राजनीतिक दल की सूची में था उसके पास राजनीतिक दल का चिन्ह नहीं था और जिसके पास राजनीतिक दल का चिन्ह था उसका नाम पार्टी द्वारा जारी लिस्ट में नहीं था।
बहुत कन्फ्यूजन चल रहा था। लोग बधाई किसी को दे रहे थे और पर्चा कोई ओर भर कर आ रहा था। कईयों को तो टिकट ही समयावधि समाप्त होने से चंद घंटों या मिनट पहले मिला। बहुत आगरा तफरी दिखी।