उत्तराखण्ड हरिद्वार

कॉलेज में एंटी ड्रग्स दिवस पर नशा मुक्त समाज का लिया संकल्प

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ एस.एम.जे.एन.पी.जी. काॅलेज में एंटी ड्रग्स क्लब एवं आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय एंटी ड्रग्स दिवस पर युवाओं को जागरूक करते हुए नशा मुक्त समाज का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने छात्र-छात्राओं से नशे को समाज से मुक्त करने का आह्वान करते हुए कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति को मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर करता है और नशे से मुक्त होने के लिए परिवार एवं सहयोगियों का सहयोग जरूरी है अन्यथा वह अपराध की ओर बढ़ता है।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने काॅलेज के एंटी ड्रग्स क्लब के समस्त सदस्यों एवं आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ को जागरूक करने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया। डाॅ. माहेश्वरी ने बताया कि काॅलेज परिवार तथा एंटी ड्रग्स क्लब द्वारा वृहद स्तर देने के लिए आनलाईन ई – शपथ-पत्र भी भरवाये जा रहे हैं, जिसमें शपथ लेने वाले प्रतिभागी को आनलाईन प्रमाण-पत्र भी प्राप्त होता है।