उत्तराखण्ड हरिद्वार

चारधाम यात्रा के 130 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

चारधाम यात्रा के 130 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ धर्मनगरी से चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हो गया। हरिद्वार ट्रैवल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल और ट्रैवल व्यवसायी अनुज सिंघल ने पहले जत्थे को पूजा अर्चना कर विधि विधान से रवाना किया। महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने बताया कि जत्था में गुजरात और महाराष्ट्र के 130 श्रद्धालु शामिल हैं जो मंसूरी होते हुए बड़कोट, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ के दर्शन कर बद्रीनाथ पहुंचेगा। जत्थे में 10 टेंपो ट्रेवलर व एक छोटी कार शामिल है।

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं में उत्साह है लेकिन रजिस्ट्रेशन की जानकारी नहीं होने से परेशानी हो रही है। जिसे सरकार को तत्काल बंद कर देना चाहिए। केवल कोरोना कल के बाद स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए रजिस्ट्रेशन शुरू कर संख्या निर्धारित की गई थी। इससे पूर्व कभी रजिस्ट्रेशन नहीं होता था। यात्री अपनी यात्रा बहुत सुगम और सुरक्षित तरीके से पूरी करता था। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होने से कई यात्री दर्शनों से वंचित रह जाते है।