वार्ड 25 आचार्यन में बीजेपी पार्षद प्रत्याशी ने खोला चुनावी कार्यालय
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ कनखल वार्ड 25 आचार्यन से बीजेपी पार्षद प्रत्याशी एकता गुप्ता का चुनाव कार्यालय संतपुरा आश्रम के पास खोला गया। इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि जिस प्रकार पिछली बार एकता गुप्ता को पार्षद बनाकर भेजा था इस बार भी भेजा जाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी का बोर्ड बनकर छोटी सरकार बनाए। पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि बीजेपी के शासन में विकास कार्य अधिक होते हैं। एकता गुप्ता ने पिछले पांच वर्ष विकास कार्य किए दोबारा पार्षद बनने पर आगे भी करेंगी।
प्रत्याशी एकता गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार पिछली बार जनता का आशीर्वाद मिला था वैसा ही इस बार भी मिलेगा तो जो कार्य रह गए उन्हें पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी किरन जैसल, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट, मयंक गुप्ता, कमला जोशी, संजना शर्मा, ममता सैनी, विमल गर्ग, सचिन शर्मा, मयंक शर्मा, विक्रम भुल्लर, दीपांशु शर्मा, ललित नय्यर, डा. रविकांत शर्मा, समित श्रीकुंज, लव नाथ, मनीष गुप्ता आदि उपस्थित थे।