हरिद्वार / 16 जून से हरिद्वार में आयोजित किए जा रहे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर में कई राज्यों के किसान भाग लेंगे। प्रैस क्लब में आयोजित प्रैसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए भाकियू टिकैत के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चैधरी ने बताया कि 16 जून से लालजीवाला स्थित लाल कोठी में आयोजित किए जा रहे चिंतन शिविर में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत व राकेश सहित तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी भाग लेंगे। संजय चैधरी ने कहा कि सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही है। जिसे लेकर किसानों में रोष है। चिंतन शिविर में खेती किसानी से जुड़े मुद्दों और किसानों की समस्याओं पर व्यापक विचार विमर्श कर प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने जमीनों के सर्किल रेट में तों भारी भरकम बढ़ोतरी कर दी। लेकिन फसलों के रेट नहीं बढ़ाए गए। लगातार बढ़ रही महंगाई की मार गरीबों पर पड़ रही है। बसों व रेल किराए में बेहताशा बढ़ोतरी कर दी गयी है। पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। लेकिन महंगाई के अनुपात में लोगों की आय नहीं बढ़ रही है। सरकार किसानों से लगातार झूठे वादे कर रही है। किसान लगातार कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं। लेकिन किसानों को कर्ज माफ करने के बजाए सरकार उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर रही है। भ्रष्टाचार लगाार बढ़ रहा है। भ्रष्टाचार के मामले में 1987 से भी बुरे हालत हैं। यदि ऐसे ही हालत रहे तो 2024 में सरकार को सत्ता में वापस लौटना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के चलते किसान खेती छोड़ रहे हैं। जिससे आने वाले समय में हालात बेहद कठिन हो सकते हैं। एमएसपी पर गारंटी कानून लागू किया जाए, किसानों को सब्सिडी और सस्ता डीजल उपलब्ध कराया जाए। निजीकरण पर रोक लगायी जाए और जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाए। प्रैसवार्ता के दौरान सूबा सिंह ढिल्लो, संजय शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह और राजीव आदि मौजूद रहे।
Related Articles
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की बैठक आयोजित मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही सरकार- आदेश सैनी सम्राट
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की बैठक आयोजित मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही सरकार-आदेश सैनी सम्राट सिद्धू, हरिद्वार / ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की सैनी आश्रम में आयोजित बैठक में विभिन्न मांगों को लेकर कई प्रस्ताव पारित किए गए। महंत विनय सारस्वत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में […]
आगामी कांवड़ यात्रा 2024 की तैयारियों को लेकर हरिद्वार पुलिस ने कसी कमर
आगामी कांवड़ यात्रा 2024 की तैयारियों को लेकर हरिद्वार पुलिस ने कसी कमर कांवड़ यात्रा एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के साथ ली गोष्ठी कांवड़ यात्रा बीते वर्ष मेले के दौरान आई दिक्कतों पर की चर्चा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश आगामी कांवड़ मेला 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु आज दिनांक […]
ब्रह्मलीन महंत को संतों, श्रद्धालुओं ने दी श्रद्धांजलि
ब्रह्मलीन महंत को संतों, श्रद्धालुओं ने दी श्रद्धांजलि लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ कनखल स्थित श्री अवधूत जगतराम उदासीन आश्रम में श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन के मुखिया महंत भगतराम महाराज की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों ने आश्रम के ब्रह्मलीन महंत महामंडलेश्वर स्वामी सुरेंद्र मुनि महाराज को श्रद्धांजलि […]