उत्तराखण्ड हरिद्वार

आर्य समाज ने किया संस्कार शिविर का आयोजन

हरिद्वार / आर्य समाज की और से सिडकुल स्थित इंद्रलोक कालोनी में निःशुल्क संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। सामुदायिक केंद्र में आयोजित संस्कार शिविर का शुभारंभ पुरोहित डा.योगेश एवं विजयपाल सिंह की देखरेख में दैनिक यज्ञ के साथ हुआ। संस्कार शिविर में 8 वर्ष के बालक बालिकाओं से लेकर 20 वर्ष तक युवा भाग ले रहे हैं। यज्ञ के पश्चात संस्कार शिविर में भाग ले रहे बालक बालिकाओं और युवाओं को आर्य वीर दल के शिक्षक अमन कुमार के नेतृत्व में शारारिक व्यायाम, सूर्य नमस्कार, पृथ्वी नमस्कार आदि का प्रशिक्षण दिया गया। डा.संजिल एवं सुरेन्द्र सिंह नेहरा ने अमन कुमार सहयोग किया। बौद्धिक कार्यक्रम का शुभारम्भ आर्य समाज इंद्रलोक के प्रधान चैधरी देवपाल सिंह राठी दीप प्रज्वलित कर किया गया। बौद्धिक कार्यक्रम में ओपी बत्रा, डा.योगेश, ज्योति, विजयपाल सिंह, देवपाल सिंह राठी, मदन सिंह, अशोक माणिक ताला, प्रवीण अग्रवाल, मुख्तयार सिंह, नरेन्द्र सिंह तेवतिया, प्रभात कौशिक आदि ने भाग लिया। बच्चों और युवाओं को संबोधित करते हुए विजयपाल सिंह ने बताया कि प्रत्येक वस्तु और अंग का अलग महत्व है। डा.योगेश ने बताया कि मेहनत से कार्य कर धन, ज्ञान अर्जित करना चाहिए। जिससे बुद्धि के साथ साथ आर्थिक लाभ भी होता है। जब कोई कार्य महनत से किया जाता है तो गलत कार्यों, उनसे उत्पन्न व्यसनो से बचा जाता है। मेहनत से अर्जित धन को इंसान अच्छे कार्यो में लगाता है। शिविर का समापन शांति पाठ के साथ हुआ। शिविर में प्रवीन अग्रवाल, प्रमोद, जगपाल सिंह, ओपी बत्रा, अशोक माणिक ताला, विजयपाल सिंह, साधु राम, मनवीर सिंह, नीलम, रजनी राठी, मुख्तयार सिंह, रणधीर सिंह, प्रभात कौशिक, नरेन्द्र सिंह तेवतिया, निरंजन मलिक, मदन सिंह, कुलबीर सिंह, मीनू सैनी, रेनू राजपूत आदि बच्चों और युवाओं का उत्साहवर्द्धन किया।