
हरिद्वार/ नैनीताल नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स उत्तराखंड के प्रादेशिक द्विवार्षिक चुनाव में सूर्य सिंह राणा पत्रकार का अजब व गजब पशु प्रेम को देखकर लोगों ने सूर्य सिंह राणा की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहे थे।

शनिवार को दो दिवसीय अधिवेशन में पहुंचे सूर्य सिंह राणा का पशु प्रेम देखते ही बन रहा था सूर्य सिंह राणा विभिन्न परिस्थितियों में रहकर भी पशुओं के प्रति अपना अलग अंदाज है, वहीं पशुओं द्वारा भी सूर्य सिंह राणा के प्रति अपना प्रेम करने का अंदाज अलग ही दिखाई देता है। जिसका उदाहरण शनिवार को देखने को मिला अधिवेशन में कुर्सियों पर बैठे पत्रकारों के बीच पहुंची एक बिल्ली ने केवल सूर्य सिंह राणा को केवल अपने अजब प्यार के लिए चुना वह इठलाती हुई सूर्य सिंह राणा की गोद में आकर बैठ गई, मानो वह अपने प्यार का इजहार सूर्य सिंह राणा से ऐसे कर रही थी। लग रहा था जैसे मानो वह उसका वर्षों पुराना प्रेमी हो।

वहीं सूर्य सिंह राणा ने भी बिल्ली को तुरंत अपनी गोद में लेकर प्यार से पुष्कर ने लगा तथा उसके साथ खेलने लगा। ऐसा माहौल देखकर लग रहा था यह बिल्ली सूर्य सिंह राणा की वर्षों पुरानी चहेती हो इस अजब गजब नजारे को देख रहे पत्रकारों ने बिल्ली व राणा के बीच प्यार भरे पलों को देखकर राणा को दिल की गहराइयों से पशुओं के प्रति लगाव के लिए खुले मन से प्रशंसा कर रहे थे। सूर्य सिंह पशु प्रेमी हैं और लंबे समय से वे पशुओं की सेवा करते आ रहे हैं।