कांग्रेस से अमरेश बालियान ने मेयर के लिए दाखिल किया नामांकन
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ नगर निगम के मेयर पद के लिए कांग्रेस से युवा नेता वरुण बालियान की माता अमरेश बालियान ने पर्चा दाखिल किया। रोशनाबाद में नामांकन के दौरान उनके साथ समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भीड़ मौजूद रही। इस अवसर पर अमरेश बालियान ने कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया उस पर खरा उतरेंगी और जनता के आशीर्वाद से जीत हासिल होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक आम परिवार की महिला को टिकट दिया।
कांग्रेस में सभी का सम्मान होता है। निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सदैव जनहित के मुद्दे उठाती है और आगे भी उठाती आएगी। महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि बीजेपी जनता के साथ धोखा करती है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। जैसे पिछली बार मेयर जीती थी इस बार भी कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी जीतेंगी। वरुण बालियान ने कहा कि जनता बीजेपी से त्रस्त है और कांग्रेस की तरफ बढ़ रही हैं।
सभी एकजुट होकर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनाएंगे। इस अवसर पर मुरली मनोहर, अशोक शर्मा, विकास चंद्रा , सुरेंद्र मनवाल, तुषार कपिल, सोनू, जतिन हांडा, रकित वालिया, उपेंद्र कुमार, महेश प्रताप राणा, मंजू, दीपाली त्यागी, सत्येंद्र वशिष्ठ आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।