उत्तराखण्ड

हॉट एयर बैलून नेचर सफारी के लिए इस शहर में पहुंच रहे सैलानी : देखें वीडियो

हॉट एयर बैलून नेचर सफारी के लिए इस शहर में पहुंच रहे सैलानी

 

लव कुमार शर्मा/ पर्यटन को बढ़ावा और सैलानियों को एडवेंचर के प्रति लुभाने के लिए हरियाणा सरकार ने हॉट एयर बैलून नेचर सफारी का आयोजन शुरू किया है। जिससे सैलानी आसमान से शहर, गांव, जंगल, नदी, पहाड़ आदि का लुत्फ उठा सकें। हरियाणा के पंचकुला जिला अंतर्गत पिंजौर कालका में हरियाणा टूरिज्म द्वारा हॉट एयर बैलून नेचर सफारी शुरू की गई है।

जो कि सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही। अन्य प्रदेशों से भी सैलानी हॉट एयर बैलून सफारी के लिए पिंजौर पहुंच रहे। उक्त सफारी के लिए सरकार द्वारा राजस्थान की स्काई वाल्ट्ज् कंपनी के साथ संबद्ध किया गया है। हॉट एयर बैलून नेचर सफारी के पायलट कैप्टन इमो सिंह ने बताया कि पिछले 30 वर्षों से बैलून उड़ा रहे हैं। इसमें पांच सिलेंडर लगाए जाते है जिसमे नाइट्रोजन और एलपीजी गैस होती है।

जिससे गर्म हवा बैलून में भरी जाती है। अधिक से अधिक दस लोग एक बास्केट में यात्रा करते हैं। हवा के रुख से बैलून उड़ता है। इस सफारी की खास बात यह है कि ये पूरी तरह सुरक्षित है , जैसा कि क्रू चीफ सुनील शेखावत ने बताया।स्काई वाल्ट्ज बैलून सफारी सभी सुरक्षा नियमों का पालन कर के ही संचालन करती है। सफारी को लेकर लोगो में बहुत उत्साह है और सैलानी भी बहुत आ रहे हैं। जो लोग एडवेंचर टूरिज्म में रुचि रखते हैं उनके लिए बहुत अच्छा है। टीम में सुपरवाइजर हेमंत, क्रू मेंबर संगम, शैलेंद्र, गोपी, अर्जुन आदि शामिल हैं।