उत्तराखण्ड हरिद्वार

आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट एकेडमी के आठ खिलाड़ी भाग लेंगे इंडो नेपाल चैंपियनशिप में-अमित कुमार चौधरी

हरिद्वार / गाजियाबाद में 17-18 जून को आयोजित की जा रही इंडो नेपाल आशिहारा कराटे चैंपियनशिप में आशिहारा कराटे मिक्स मार्श आर्ट एकेडमी के 8 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट क्लब के चीफ अमित चौधरी ने बताया कि चैंपियनशिप में भारत और नेपाल के 500 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। उत्तराखंड से कुल 33 खिलाड़ी चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। जिसमें हरिद्वार से आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट एकेडमी के आठ खिलाड़ी श्रेयसी भारद्वाज, जागृति शर्मा, सलोनी, अंशुमन, भावेश प्रजापति, आदित्य वर्धन, लक्ष्य वर्धन और शिवम कुमार के अलावा हल्द्वानी से 25 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। अमित कुमार चौधरी ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कड़ी मेहनत व लगन से ही प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया जा सकता है। कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के खिलाड़ी एकाग्रता के बल पर ही अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। आशिहारा कराटे के प्रशिक्षार्थी लगातार प्रदेश भर में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।