भारत के बंटवारे की भयानक त्रासदी को झेलकर जिन हालातों में अपनी मेहनत और कर्मठता से यह मुकाम हासिल किया और इस देश को इतनी बेहतर आर्थिक नीतियां दी, उसके लिए देश आपका हमेशा ऋणी रहेगा।
दस वर्षों तक देश के प्रधानमंत्री के सम्माननीय पद पर रहकर जो विकास किया, उसके लिए यह देश आपका हमेशा आभारी रहेगा। आपकी सादगी, शालीनता और कर्त्तव्यनिष्ठा के प्रति सदैव सम्मान बना रहेगा। आपके सहज और सरल व्यक्तित्व को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि।