हरिद्वार। भूमिहार ब्राह्मण परिषद् भेल को दी जंगल बीट रिजॉर्ट में अपना वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं, पुरूषों और बच्चों की विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, अंताक्षरी, और गायन आदि प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ मनोरंजन के कई कार्यक्रम भी किए। जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले सभी प्रतियोगियों को समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। पूरे दिन सभी ने आनंद पूर्वक व्यतीत किया इस अवसर पर भूमिहार ब्राह्मण परिषद ने राधेश्याम सिंह को परिषद का नया महासचिव नियुक्त कर पद भार ग्रहण कराया।
नवनियुक्त महासचिव राधेश्याम सिंह ने सभी आभार और धन्यवाद व्यक्त किया और सभी के सहयोग से समाज को नई ऊंचाईयों तक ले जाने का संकल्प लिया अंत में परिषद् के अध्यक्ष श्री नवीन तिवारी जी ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
पिकनिक में भाग लेने वालों में मुख्य रूप से राजेन्द्र राय, एस के मिश्रा, शिवाजी चौधरी, नवीन तिवारी, राजेश शर्मा, विनोद शर्मा, अमित शाही, प्रवीण राय, सुनील सिंह, प्रभात राय, दुर्गेश राय, हरे राम पांडे, शिव शंकर पांडे, प्रदीप राय, आशुतोष पांडे, चन्द्रमणी राय, मनोज कुमार सिंह,अमृत रंजन, प्रह्लाद शर्मा, पवन शर्मा, मुरारी पांडे, कुन्दन सिंह, प्रमोद राय, आदि मौजूद रहे।