विधायक इंजी रवि बहादुर ने ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खेडीशिकोहपुर व ग्राम हसनवाला की जनता को दी विकास की बड़ी सौगात
अर्जुन कश्यप, हरिद्वार / ज्वालापुर विधानसभा की जनता के हित व क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करने वाले ज्वालापुर के विधायक इंजी रवि बहादुर ने रविवार को ग्राम खेडीशिकोहपुर में ग्रामवासियों की मांगों और जरूरतों के अनुसार लगभग 99 लाख 86 हजार रुपये के लागत से बनने वाली आंतरिक सड़को का विधायक ने शुभारंभ किया। ग्राम हसनवाला में भी 95 लाख 67 हजार रुपये विकास कार्यों व ग्राम हसनवाला की आंतरिक सड़को का ग्रामीणों से फीता कटवाकर उद्घाटन किया गया ।
उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर आमजन की समस्याओं को सुना। वही तमाम समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इस दौरान कई जगहों पर क्षेत्रवासियों ने विधायक इंजी रवि बहादुर का फूल मालाओं से स्वागत और अभिनंदन किया। विधायक इंजी रवि बहादुर ने जनता की समस्याओं को सुन कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाया।
इस मौके पर प्रधान मिनी शफात राव रिफाकत खा राव गुड्डू प्रधान, राव फसात प्रधान , राव सफात अली,मन्ववर कुरैशी, राव आदिल, जुबेर पुंडीर, शारिक अली, प्रवेज अली,राव रहीस, अशोक सैनी, मुस्तकीम प्रधान ,उस्मान, आदेश कम्बोज प्रधान, अब्दुल खालिक, शाहजेब अली, वक़ार राणा राव जुनेद राणा शुभम चौहान नसीर अली सागर बेनीवाल सुमित सैनी मोहित चौहान भवर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।