वार्ड 24 से गौरव बांगा ने विधायक को किया आवेदन
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ वार्ड 24 (कृष्णा नगर) से निवर्तमान पार्षद गौरव बांगा ने स्थानीय विधायक मदन कौशिक को उनके कार्यालय पहुंचकर आवेदन सौंपा। ज्ञात हो कि गौरव बांगा का नाम पिछली बार भी स्थानीय लोगों द्वारा पार्षद प्रत्याशी के लिए आगे किया गया था लेकिन बीजेपी ने विष्णु गार्डन निवासी परमिंदर सिंह गिल को टिकट दिया था जीत हासिल कर पार्षद निर्वाचित हुए थे। इससे पूर्व भी गौरव बांगा निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं।
इस बार भी गौरव बांगा का नाम स्थानीय लोगों द्वारा आगे किया गया है। गौरव बांगा का सरल स्वभाव और लोगों से मेलजोल होना उनके लिए लाभदायक है। गौरव बांगा सामाजिक कार्यों में भी सभी के साथ रहते हैं। रामलीला कमेटी में भी पदाधिकारी हैं। आवेदन पत्र सौंपते हुए स्थानीय लोग उपस्थित रहे।