हरिद्वार / साइबर सेल टीम ने बीते अप्रैल में 3 पीड़ितों के साथ हुई साइबर ठगी मामले में आपरेशन रिकवरी के तहत त्वरित कार्यवाही करते हुए 2 लाख 87 हजार रुपए पीड़ितों के खातों में वापस कराने में सफलता हासिल की है। ठगी गयी रकम वापस मिलने पर पीड़ितों ने साइबर टीम का आभार जताया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रैडिट कार्ड के प्वाइंट रिडीम करने के नाम पर एक पीड़ित के खाते से साइबर ठगों ने 2,88,907 रूपए उड़ा दिए थे। दूसरे मामले में पेटीएम अधिकारी बनकर ठग ने दुकान पर पेटीएम वाॅयस बाॅक्स लगाने के नाम पर व्यापारी के खाते से 10 हजार की ठगी की गयी थी। तीसरे मामले में खुद को मोबाइल कंपनी का अधिकारी बताकर साइबर ठग ने पीड़ित के फोन पर ऐनी डेस्क एप डाऊनलोड कराकर खाते से 1,71,912 रूपए उड़ा दिए थे। पीड़ितों के शिकायत दर्ज कराने पर साइबर सेल टीम ने आपरेशन रिकवरी के तहत कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित पेमेंट गेटवे, बैंक से पत्राचार कर तीनों व्यक्तियों के खातों में ’2 लाख 87 हजार रुपए’ की राशि वापस करायी गयी। शेष राशि वापस कराने के लिए भी साइबर टीम की कार्रवाई जारी है। साईबर पुलिस टीम निरीक्षक प्रमोद उनियाल,मुख्य आरक्षी शक्ति सिंह गुसांई, योगेश कैंथोला, अरुण कुमार व विवेक यादव शामिल रहे।