चेतन्य टेक्नो स्कूल, सितारगंज में बुधवार को वार्षिक खेल दिवस बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख उपकार सिंह बल, प्रधानाचार्य अमृता पांडे, क्षेत्रीय प्रभारी राकेश शर्मा, एकेडमिक डीन रनदीप सिंह द्वारा टार्च बेयरर और मार्च पास्ट की सलामी के साथ की गई। प्रधानाचार्य ने कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग हैं और यह बच्चों में नेतृत्व, सहयोग और आत्मविश्वास का विकास करते हैं। दिन भर चली प्रतियोगिताओं में 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, रिले रेस, लंबी कूद, कबड्डी, बैडमिंटन तथा रस्साकशी जैसी विविध स्पर्धाओं में छात्रों ने अपने-अपने वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दर्शकों एवं आए हुए अभिभावक गणों का मन मोह लिया।
कबड्डी और रिले रेस विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। समापन पर परिणाम चोषित किए गए। पुरस्कार वितरण समारोह के अंतर्गत प्रत्येक प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि ने अपने विचार रखते हुए छात्रों को बताया कि तकनीकी युग में आप सभी भविष्य की एक अनमोल निधि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। एकेडमिक डीन को आगे भी खेल प्रतियोगिता में इससे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण स्टाफ का अभूतपूर्व योगदान रहा। अभिभावकों ने आधीन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे बच्चों में प्रतिस्पर्धात्मक भागना और शारीरिक विकास को बढ़ा देते हैं।
