जरूरतमंदों को पटाखे और अन्य समान वितरित कर मनाई दिवाली
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरागी कैंप क्षेत्र स्थित झुग्गी बस्ती में दीपावली का त्यौहार जरूरतमंद बच्चों को उपहार वितरित कर मनाया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेंद्र श्रमिक ने बताया कि दिपावली सभी का त्यौहार है और इसे मिलजुलकर भाईचारे से मनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद बच्चों को उपहार में पटाखे, कॉपी, पेंसिल, बर्तन और मिठाई वितरित की गई। कोरोना काल में भी इसी प्रकार से लोगों की मदद की गई थी।
१३ वर्षीय बालक की नृशंस हत्या का पुलिस किया खुलासा
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना और युवा नेता नितिन तेश्वर ने कहा कि किसी भी त्यौहार को जरूरतमंदों के साथ मनाकर उन्हें भी खुशी प्रदान कर सकते हैं। भगवान तभी प्रसन्न होते हैं जब आप किसी दूसरे की मदद करते हो। कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलती है। हर वर्ग की मदद करने में कभी पीछे नहीं हटते। देश में अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है। धर्म के नाम पर आपसी भाईचारा समाप्त किया जा रहा है जिसे दूर करना बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर युवा नेता सोनू लाला, मानव कुमार, सौरठ देवी, हरीश, रीना, जयपाल दिनेश आदि उपस्थित रहे।