उत्तराखण्ड हरिद्वार

प्रदेश सह प्रभारी के सामने ही भिड़ गए कांग्रेसी, गुटबाजी हावी

प्रदेश सह प्रभारी के सामने ही भिड़ गए कांग्रेसी, गुटबाजी हावी

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी परगट सिंह ने भी हरिद्वार कांग्रेस की गुटबाजी देख ली। सह प्रभारी का स्वागत गुटबाजी की भेंट चढ़ गया। सह प्रभारी आज हरिद्वार पहुंचे और जगह जगह उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम रखा था। इस दौरान सह प्रभारी सबसे पहले यूनियन भवन गए जहां सांसद, पूर्व विधायक, महानगर अध्यक्ष, ग्रामीण जिलाध्यक्ष, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसके उपरांत सह प्रभारी परगट सिंह मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल पहुंचे जहां एक विधायक और कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत कार्यक्रम रखा गया था। सह प्रभारी को यहां पहुंचने में देरी हो गई। बताया जा रहा है कि सह प्रभारी के साथ पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे और लोकसभा प्रत्याशी रहे वीरेंद्र रावत के साथ किसी बात को लेकर कार्यक्रम आयोजकों की कहासुनी हो गई। वीरेंद्र रावत के बचाव में आए रुड़की जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह के साथ भी बहस हो गई। सूत्रों की माने तो बात इतनी अधिक बढ़ी कि नौबत धक्का मुक्की और गाली गलोच तक आ गई। यह सबकुछ सह प्रभारी और विधायक के सामने हुआ। सह प्रभारी भी यह सब देखकर अचंभित हो गए। बाद में कुछ कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव कर एक दूसरे को अलग किया। सूत्रों की माने तो अगर बीच बचाव नहीं होता तो मारपीट भी हो जाती। बताया जा रहा है कि सह प्रभारी इस बात से बहुत नाराज होकर गए। इसकी सूचना प्रदेश के बड़े नेताओं को भी दी गई जिसके बाद कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है। इस बारे में वीरेंद्र रावत से बात करने की कोशिश की तो उनका फोन बंद जा रहा है।