उत्तराखण्ड हरिद्वार

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी पर साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी पर साधा निशाना

 

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार का तीसरे कार्यकाल एक कदम आगे और दो कदम पीछे वाला है। राजनीतिक स्थिरता और गठबंधन विरोधाभास से भरा हुआ है। जिसका प्रमाण वक्फ एक्ट पर जेपीसी गठन है। उनके सहयोगी ही बंटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार केंद्र सरकार का बजट वित्तीय, विकास के कारण से नहीं बल्कि राजनीतिक कारण से आवंटन हुआ है। बिहार को विशेष बजट दिया गया क्योंकि सहयोगियों को खुश करना है। पड़ोस के देश के साथ संबंध चिंताजनक, बांग्लादेश में सत्ता की ताकत के दाम पर हिंदुओ पर अत्याचार हो रहा पीएम मौन हैं। उन्होंने राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा पर कहा कि राहुल गांधी ने नामचीन विश्वविद्यालय और संगठनों के कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। इस यात्रा पर बीजेपी द्वारा चार झूठ प्रचारित किए गए। पहला चीन की तारीफ बताया गया जबकि राहुल गांधी ने बेरोजगारी पर समाधान की बात कही। राहुल गांधी ने कहा कि चीन बेरोजगारी का मुकाबला करने में सफल हो रहा। वहां प्रोडक्शन पर जोर दिया जाता है जिससे खरीददार आते है और रोजगार बढ़ता है। दूसरा आरक्षण पर राहुल गांधी ने कहा कि जब तक असमानता है, भेदभाव है तब तक आरक्षण के प्रश्न पर सोच नहीं सकते। जाती जनगणना धरातल की पिक्चर प्रस्तुत करेगी। तीसरा गरीब, अल्पसंख्यक पर उन्होंने कहा कि गरीब, अल्पसंख्यक स्वयं को असुरक्षित मान रहे। हक की बात को उठा नहीं पा रहे। अत्याचार बढ़े। कौन लोग है जो असुरक्षा की भावना पैदा कर रहे। चौथा राहुल गांधी अमेरिकन कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल से मिले।

 

यह अमेरिका सरकार तय करेगी कौन मिलेगा। उस बैठक में सात भारत समर्थक थे वो बीजेपी को नहीं दिखे जो विरोधी थे वो दिखे। उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा झूठ का प्रचार किया गया। बीजेपी का राहुल फोबिया है। राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा को बीजेपी पचा नहीं पा रही। चीन ने हमारी धरती पर कब्जा किया है और सरकार मौन है। कांग्रेस और बीजेपी अलग अलग राजनीतिक दल हैं और बीजेपी की आलोचना करना हमारा धर्म है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय। पिछले तीन महीने में महिलाओं, बच्चियों की सामूहिक हत्या हो रही और बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल हैं। राज्य में तीन निर्भया कांड विभत्स और निंदनीय। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठे। हरिद्वार के व्यस्तम चौराहे पर डकैती, ऐसा लगा सरकार के मेहमान आए और लूट कर गए। दो हफ्ते हो गए अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक सप्ताह का समय ओर देते देती है पीड़ित को न्याय मिले। नहीं मिलता है तो देहरादून में विशाल आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नगर निगम चुनाव टालने की कोशिश हो रही। जल्द ही एक पदयात्रा अक्टूबर में निकाली जाएगी। इस दौरान विधायक रवि बहादुर, पूर्व विधायक रामयश सिंह, अशोक शर्मा, किरणपाल बाल्मीकि, महेश प्रताप राणा, संतोष चौहान, राव आफाक, उदयवीर सिंह चौहान, नईम कुरेशी, सीपी सिंह, सोहेल कुरेशी, बृजमोहन बड़थ्वाल, हरद्वारी लाल, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।