ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस ने क्यों घेरा बिजली घर
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के धनौरी विद्युत फीडर कार्यालय पर युवा कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर जेई विपिन रावत का घेराव कर ज्ञापन दिया। इस अवसर पर युवा नेता महबूब आलम, वीरेंद्र श्रमिक ने कहा कि पिछले दो महीने से अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान है। अधिकारी फोन नहीं उठाते।
धरना प्रदर्शन किया तो फीडर पर कार्य शुरू किया गया। बिना किसी सूचना के कभी भी बिजली गुल कर देते हैं। पंचपुरी के तेलीवाला, गढ़, मीरपुर, पूरनपुर, सालापुर और आसपास के गांव में बहुत बुरा हाल है। विभाग द्वारा अभी 20 दिन का समय मांगा गया है। अगर फिर भी व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो ताला बंदी की जायेगी। जिलाध्यक्ष कैश खुराना, नितिन तेश्वर ने कहा कि शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र सभी जगह कटौती की जा रही है। ऊर्जा प्रदेश में बिजली कटौती सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है।
प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। युवा कांग्रेस इसी प्रकार जनता के मुद्दे उठाकर सरकार को घेरेगी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, आशीष राजौर, दानिश, फकीरा, महबूब, शाहनवाज, फरीद मलिक, मुकीम, आदिल, शमीम बीडीसी, राहुल, मोनू, आमिर राजौर, मुजफ्फर, इमरान, आशिक, रिजवान, शारिक, इरशाद, शाकिब, तासीन, मोहसिन, राशिद, सन्नोवर, फैसल आदि शामिल थे।