हरिद्वार / गंगा प्रेम हाॅस्पिस एवं राजीव गांधी कैंसर संस्थान दिल्ली के संयुक्त संयोजन में रोटरी क्लब रानीपुर के सहयोग से रविवार को कनखल सती कुंड स्थित हरिद्वार मल्टी स्पेशिएलिटी हाॅस्पिटल में निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रैस क्लब में पत्रकारों को जानकारी देते हुए प्रेम हाॅस्पिस के पीड़ा निवारण विशेषज्ञ डा.तरनजीत सिंह ने बताया कि शिविर में राजीव गांधी कैंसर संस्थान की महिला रोग विशेषज्ञ डा.हरमीत गोयल, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डा.गीतू अरोड़ा एवं गंगा प्रेम हाॅस्पिस के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों की जांच कर परामर्श देंगे। डा.तरनजीत सिंह ने बताया कि कैंसर जैसे घातक रोग की समय पर पहचान होने से उपचार द्वारा इसे ठीक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कैंसर के अधिकतर केस तीसरी या चैथी स्टेज पर डिटेक्ट होते हैं। जिससे उपचार में कठिनाई होती है। इसलिए कैंसर जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से जांच कराएं। जिससे समय रहते रोग का उपचार किया जा सके। डा.तरनजीत सिंह ने बताया कि गंगा प्रेम हाॅस्पिस की और से कैंसर रोगियों को उपचार व देखभाल की सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही हैं। हरिद्वार के कैंसर रोगियों के लिए गंगा प्रेम हाॅस्पिस की और से नर्स द्वारा घर पर देखभाल सेवा भी निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने लोगों से रविवार को आयोजित किए जा रहे निःशुल्क जांच शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील भी की। पत्रकारवार्ता के दौरान रोटरी क्लब रानीपुर के एमएम चोपड़ा, सागर मनचंदा, डा.चारू प्रताप आदि भी मौजूद रहे।