पिछले साल दिसम्बर माह में हुई थी ब्रहा्रपुरी स्थित मोबाइल शोरूम में चोरी
■पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश से जीजा के घर में छुपे एक आरोपी को दबोचा
■निशानदेही से चोरी किये गये 06 मोबाइल बरामद, 03 आईफोन भी शामिल
■वारदात में शामिल अन्य आरोपी फरार, पुलिस टीम का जल्द दबोच लेने का दावा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल और सीआईयू की संयुक्त टीम ने पिछले साल दिसम्बर माह में सिडकुल स्थित ब्रहा्रपुरी में मोबाइल शोरूम का ताला तोड़ कर लाखों के मोबाइल चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को यूपी से गिरफ्तार किया है। जबकि चोरी की वारदात में शामिल अन्य फरार है। पुलिस टीम ने दबोचे गये आरोपी के पास से मोबाइल शोरूम से उड़ाये गये 06 मोबाइल बरामद किये है। जिनमें तीन आईफोन भी शामिल है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड में विभिन्न धाराओं में 16 मुकदमें दर्ज है। पुलिस आरोपी से मिली फरार आरोपियों की जानकारी के बाद उनको दबोचने के लिए उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द चोरी की वारदात में शामिल अन्य फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि अमित पुंडीर पुत्र नेत्रपाल निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार ने 16 दिसम्बर 23 को सिडकुल थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि अज्ञात लोगों द्वारा ब्रहा्रपुरी स्थित उसके मोबाइल शोरूम का ताला तोड़ कर लाखों रूपये के मोबाइल समेत अन्य समान चोरी कर ले गये। जिनमें आईफोन भी शामिल है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मोबाइल शोरूम में हुई चोरी की घटना का खुलासा करने तथा आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी के लिए सीआईयू प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्यपाल और सिडकुल थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गयी।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने चोरों तक पहुंचने के लिए सर्विलांस की भी मदद ली गयी। सीआईयू और पुलिस अपने-अपने मुखबिर तंत्र की मदद लेते हुए चोरों तक पहुंचने के प्रयास में जुट गयी। पुलिस टीम को सिडकुल मोबाइल शोरूम चोरी मामले में अहम सुराग हाथ लगे। पुलिस टीम मिले सुराग का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के ग्राम बुधवाना पहुंची और श्रीकांत के घर पर छापा मारकर शोरूम चोरी मामले के एक आरोपी अशोक शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी ग्राम बेदाखेड़ा थाना हैदराबाद जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। श्रीकांत आरोपी अशोक शर्मा का जीजा हैं, जोकि पुलिस से बचने के लिए अपने जीजा श्रीकांत के घर में छुपा हुआ था।
कप्तान ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी अशोक शर्मा ने घटना का खुलासा किया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सिडकुल क्षेत्र ब्रहा्रपुरी में तड़के करीब 04 बजे मोबाइल शोरूम का ताला तोड़ कर मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस टीम ने दबोचे गये आरोपी की निशानदेही से शोरूम से चोरी किये गये 06 मोबाइल बरामद किये है। जिनमें तीन आईफोन भी शामिल है। दबोचे गये आरोपी ने शोरूम चोरी घटना में शामिल अन्य साथियों की भी पूरी जानकारी पुलिस टीम से साझा की है। पुलिस टीम आरोपी को लेकर हरिद्वार पहुंची और उसके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा दबोचे गये आरोपी अशोक शर्मा के खिलाफ उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में विभिन्न धाराओं में 16 मुकदमें दर्ज है। पुलिस टीम दबोचे गये आरोपी से मिली जानकारी के बाद मोबाइल शोरूम चोरी की घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों को दबोचने के लिए उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी में जुट गयी है। पुलिस टीम जल्द फरार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
मोबाइल शोरूम चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में सीआईयू हरिद्वार प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्यपाल, थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी, थाना सिडकुल उप निरीक्षक प्रकाश चंद्र, उप निरीक्षक इंद्र सिंह, कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, सीआईयू हरिद्वार उपनिरीक्षक रंजीत तोमर ,कांस्टेबल वसीम, कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल उमेश कुमार, कांस्टेबल त्रिभुवन शामिल रहे।