उत्तराखण्ड हरिद्वार

गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी पर सरकार को हाई कोर्ट द्वारा आदेश का जताया आभार : देखें वीडियो

गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी पर सरकार को हाई कोर्ट द्वारा आदेश का जताया आभार

 

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ हरकी पैड़ी के पास ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे के पुनः निर्माण को लेकर उच्च न्यायालय में दायर याचिका पर मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति ऋतु बाहरी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ द्वारा उत्तराखंड और यूपी सरकार को जगह चिन्हित करने के आदेश का सिक्ख समाज ने आभार जताया। इस अवसर पर कनखल स्थित निर्मल विरक्त कुटिया में गुरुनानक देव धर्म प्रचार समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमे वक्ताओं ने सर्वसम्मति से हाई कोर्ट का आभार जताते हुए कहा कि सिक्ख समाज पिछले चार दशक से गुरुद्वारे के लिए लड़ाई लड़ रहा है। वर्ष 2016 से लगातार धरना भी जारी है।

शासन प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है। हाई कोर्ट के आदेश से एक उम्मीद जगी है। अध्यक्ष सुबा सिंह ढिल्लों ने कहा कि गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी एक ऐतिहासिक स्थल है जिसकी सिक्ख समाज में बहुत मान्यता है। सरकार को सिक्ख समाज की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए उसके लिए मूल स्थान हरकी पैड़ी के पास गुरुद्वारे की अनुमति देनी चाहिए। बाबा पंडत ने कहा कि शासन प्रशासन को भी ऐतिहासिक गुरुद्वारे के निर्माण हेतु सहयोग करना चाहिए। सिक्ख समाज की शुरू से हरकी पैड़ी के पास मूल स्थान पर गुरुद्वारे की मांग रही है जिसमे सरकार को अब देरी नहीं करनी चाहिए। वर्ष 1976 में हरकी पैड़ी के सौंदर्यीकरण के नाम पर गुरुद्वारे को हटाया गया था और तब आश्वासन भी दिया गया था कि वापस गुरुद्वारा मूल स्थान हरकी पैड़ी के पास ही स्थापित किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं किया गया जिसके कारण समाज में भारी रोष व्याप्त है।

सिक्ख समाज हमेशा सेवा और समर्पण के लिए जाना जाता रहा है। देश की आजादी में भी समाज का अहम योगदान रहा है। इस अवसर पर अनूप सिंह सिद्धू, राजवंत सिंह, सरदारा सिंह, बाबा राज सिंह, बलविंदर सिंह, जोबन दीप सिंह, नवराज सिंह, जोबन सिंह, मंजीत सिंह, हर्षदीप सिंह, प्रिंस पाल सिंह, जश्न सिंह, जान पाल सिंह आदि उपस्थित थे।