उत्तराखण्ड हरिद्वार

हरिद्वार पुलिस द्वारा 8.10 ग्राम स्मैक अवैध के साथ एक आरोपी को धर दबोचा

थाना सिडकुल

हरिद्वार पुलिस द्वारा 8.10 ग्राम स्मैक अवैध के साथ एक आरोपी को धर दबोचा

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेश के अनुपालन में थाना सिडकुल पुलिस द्वारा दिनांक 31/03 2024 को नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में थाना सिडकुल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र सम्राट मार्केट रावली महदूद जाने वाला रास्ते पर दौराने चैकिंग 01 आरोपी को 8.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पकड़ा गया।

उक्त संबंध में थाना सिडकुल पर एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत किया गया।

नाम पता आरोपी
अक्षय उर्फ टाइगर पुत्र लालू निवासी। सम्राट मार्केट के पास रावली महदूदथाना सिडकुल ।

आपराधिक इतिहास
1. मुकदमा अपराध संख्या 180/ 2019 धारा25/4 आर्म्स एक्ट थाना सिडकुल।
2. मुकदमा अपराध संख्या 231/19 धारा41/109 सीआरपीसी थाना सिडकुल।
3. मुकदमा अपराध संख्या 355 /2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना सिडकुल।
4. मुकदमा अपराध संख्या 33 /2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना सिडकुल
5. मुकदमा अपराध संख्या 43 /2022 धारा 2/3 गुंडा अधिनियम थाना सिडकुल
6. मुकदमा अपराध संख्या 255 2022 धारा 8/21 एनडीपीएसg एक्ट थाना सिडकुल
7. मुकदमा अपराध संख्या 164 /2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थानासिडकुल

बरामदगी
8.10 ग्राम अवैध स्मैक

पुलिस टीम
1 . उप निरीक्षक श्री संदीप चौहान
2. हेड कांस्टेबल 101 सुनील सैनी
3. कांस्टेबल 1093 अनिल कंडारी