कोतवाली ज्वालापुर
दिनांक 04/04/2022 को सुभाष नगर ज्वालापुर निवासी जानवी कपूर पत्नी विनोद कपूर ने नामजद दंपती के विरुद्ध मकान के फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से संपति को बेचने व कब्जा न देने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तों बीना कश्यप पत्नी सुभाष चंद व सुभाष चंद कश्यप पुत्र धर्मपाल कश्यप को आदियोगी कालोनी पतंजलि थाना बहादराबाद से दबोचने में सफलता हाथ लगी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1– बीना कश्यप पत्नी सुभाष चंद कश्यप निवासी सुभाष नगर गली नंबर 10 ज्वालापुर हरिद्वार हाल निवासी आदियोगी कालोनी पतंजलि में ममता धीमान का मकान थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार
2– सुभाष चंद कश्यप पुत्र धर्मपाल कश्यप निवासी उपरोक्त
पुलिस टीम
1.उ0नि सुनील रमोला
2.का0 हेमंत पुरोहित
3.का0 बृजमोहन
4.म0का0 दीपा कल्याणी