बोर्ड परीक्षाओं में सफलता के लिए स्कूल में किया हवन यज्ञ
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट में उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षा के छात्र-छात्राओं की सफलता के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। विद्यालय के अध्यापक अध्यापको और छात्राओं ने हवन यज्ञ कर परीक्षा में सफलता की कामना की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हो रही है परीक्षा में हर वर्ष आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट का परीक्षा परिणाम अच्छा रहता है।
हम ईश्वर से प्रार्थना करते ही कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों अच्छे अंकों से सफल हो और विश्वास व्यक्त करते हैं कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट के विद्यार्थी उत्तराखण्ड की मेरिट लिस्ट में स्थान बनाएंगे। इस अवसर पर सतीश शास्त्री, विकास यादव, अमित चौहान, अनुपमा चौहान, सुदेश चौहान, सुरेंद्र सिंह, शाहिद अली, अजय यादव, सुभाष चौहान आदि अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।