जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण पर क्या कहा
लव कुमार शर्मा हरिद्वार/ श्री ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का धर्मनगरी पहुंचने पर शिष्यों नागरिक जनों ने स्वागत किया। जगद्गुरु शंकराचार्य कल से शीतकालीन चारधाम यात्रा पर निकल रहे हैं। कनखल स्थित मठ में पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पूरा होने पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमे सभी दलों के राजनेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। यह एक धार्मिक कार्यक्रम ना होकर सर्वदलीय कार्यक्रम लग रहा है।
जिसको राम में आस्था होगी वह जरूर जाएगा। जिसने राम जन्म भूमि की प्राप्ति के लिए प्रयास किया वह जाएगा। उसे आमंत्रित किया जाए। सभी राजनीतिक दलों को बुलाया जा रहा है। उन दलों ने क्या योगदान दिया। राम मंदिर को राजनीति का अखाड़ा मत बनाओ इसे आस्था का केंद्र रहने दिया जाए।