उत्तराखण्ड हरिद्वार

बाबा साहेब की जयंती पर बाल्मीकि बस्ती में किताबें, पेन, पेंसिल की वितरित

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ ज्वालापुर स्थित वार्ड 42 की बाल्मिकी बस्ती में चमार बाल्मिकी महासंघ द्वारा बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर जयंती संत रविदास धर्मशाला में मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने छोटे बच्चों को पुस्तकें, पेन, पेंसिल वितरित कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर ने देश को संविधान दिया। जिसमे सर्वसमाज के अधिकारों की बात कही गई। बाबा साहेब की देन है जो एक दलित को भी चुनाव लडने और वोट डालने का अधिकार मिला। बाबा साहेब का देश ही नहीं विदेशों में भी सम्मान है। इस अवसर पर भंवर सिंह, सुरेंद्र मास्टर, नानक चंद, राजेश खन्ना, अशोक कुमार, सागर बेनीवाल, सतपाल सिंह, राजेंद्र प्रधान, सुनील राजौर, राज राजौर, गुड्डी देवी, रेखा, प्रमोद, ऊषा, राकेश, आशीष राजौर आदि उपस्थित थे।