उत्तराखण्ड धार्मिक हरिद्वार

बैशाखी पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान


हरिद्वार / बैशाखी पर विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने सूर्य का अध्र्य दिया और दान पुण्य कर परिवारों के लिए मंगल कामना की। स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की और व्यापक तैयारियां की गयी थी। मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 15 जोन एवं 39 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा व यातायात प्रबंध लागू किए गए थे। भीड़ बढ़ने की दशा में रूट डायजर्वन की तैयारी भी की गयी थी। पुलिस प्रशासन की और से स्नान पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया गया था। लेकिन स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं की संख्या अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही। हरकी पैड़ी पर जरूर श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। जबकि अन्य घाटों पर बाहर से आए श्रद्धालुओं से ज्यादा स्थानीय श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रही। हाईवे पर यातायात भी सामान्य गति से चलता रहा। बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशन पर अधिक भीड़ नजर नहीं आयी।