उत्तराखण्ड

समाजसेवी बागम्बरी शर्मा ने  बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की

समाजसेवी बागम्बरी शर्मा ने  बंदरों के आतक से निजात दिलाने की मांग की

 

हरिद्वार / समाजसेवी बागम्बरी शर्मा ने जिला वनाधिकारी को पत्र प्रेषित कर बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है। पत्र में बागम्बरी शर्मा ने बताया कि हरिद्वार में लोग बंदरों के आतंक से परेशान हैं। कनखल स्थित गुलाब बाग कालोनी में बंदर रोजाना उत्पात मचाते हैं। घरों में घुसकर सामान उठा ले जाते हैं। छतों पर खेल रहे बच्चों को काटकर घायल कर देते हैं।

बंदरों के उत्पात से महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग सभी भयभीत हैं। उत्पात मचाते बंदरों को भगाने पर काटने को दौड़ते हैं। जिससे कभी भी कोई हादस हो सकता है। उन्होंने कहा कि बंदरों के आतंक से लोगों को निजात दिलाने के लिए वन विभाग को प्रभावी कार्ययोजना अमल में लानी चाहिए। जिससे लोगों को राहत मिल सके।