उत्तराखण्ड धार्मिक हरिद्वार

शदाणी पीठाधीश्वर संत युद्धिष्ठर लाल बने अखिल भारतीय सनातन परिषद के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मुल्क वापस लौटने से पहले श्रद्धालुओं ने लिया श्रीमहंत रविन्द्र्रपुरी से आशीर्वाद


हरिद्वार / पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए हिंदू श्रद्धालुओं ने मंगलवार को अखिल भारतीय सनातन परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने मां मनसा देवी मंदिर की तस्वीर भेंटकर एवं पटका का पहनाकर श्रद्धालुओं का स्वागत कर आशीर्वाद प्रदान किया और फिर से भारत की अध्यात्मिक यात्रा पर आने के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने शदाणी दरबार के नवम पीठाधीश्वर संत डा.युधिष्ठिर लाल को परिषद का अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया। मंगलवार को पाकिस्तानी श्रद्धालु हरिद्वार की यादें साथ लेकर अपने देश के लिए रवाना हो गए।
शदाणी दरबार तीर्थ के सप्तम पीठाधीश्वर संत राजाराम साहिब की 63वीं बरसी महोत्सव में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के सिंध प्रांत से 306 हिन्दू श्रद्धालुओं का जत्था शनिवार को हरिद्वार पहुंचा था। 3 दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद मंगलवार को अपने मुल्क रवाना होने से पहले पाक श्रद्धालु जत्थे के प्रमुख मंसाराम, गोविंद मखीजा, श्रीचंद कपूर, अजीत शदाणी, नानिक राम, करोरो राम, सुरेंद्र लाल ने पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में अखिल भारतीय सनातन परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि शदाणी दरबार तीर्थ सनातन धर्म की पताका को फैलाने का काम कर रहा है। संत डॉक्टर युधिष्ठिर लाल भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। डा.संत युधिष्ठिर लाल ने कहा कि पाकिस्तान से हर साल श्रद्धालुओं का जत्था शदाणी दरबार में आता है। शदाणी दरबार तीर्थ मूल रूप से पाकिस्तान में स्थित सिंध क्षेत्र में करीब 310 साल पहले 1708 में स्थापित किया गया था। भारत की अध्यात्मिक यात्रा पर पहुंचा पाक श्रद्धालुओं का जत्था अपने मुल्क के लिए रवाना हो गया है। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता महामंडलेश्वर स्वामी महेशानंद, प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा.सुनील कुमार बत्रा, महामंत्री पुरषोत्तम शर्मा, प्रदेश संयोजक डा.विशाल गर्ग, राष्ट्रीय सचिव सतीश वन, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य राजवीर सिंह कटारिया, भोला शर्मा, मानवेंद्र सिंह, सुशील कुमार, रजनीश कटारिया आदि मौजूद रहे।