उत्तराखण्ड हरिद्वार

जिला बार एसोसिएशन हरिद्वार की कार्यकारिणी वर्ष 2023-24 ने अधिवक्ताओं की सालों पुरानी समस्या को किया दूर

हरिद्वार / जिला बार एसोसिएशन हरिद्वार की कार्यकारिणी वर्ष 2023-24 के द्वारा अधिवक्ताओं की बहुत पुरानी परेशानी को दूर किया गया।

हरिद्वार रोशनाबाद स्थित अधिवक्ताओं के चेंबर में बिजली की आपूर्ति की बड़ी समस्या बनी रहती थी अधिक लोड होने के कारण कई बार ट्रांसफार्मर में भी कमी आ जाती थी। जिला बार एसोसिएशन हरिद्वार की नई कार्यकारिणी के द्वारा इस समस्या का हल निकालने के लिए कार्य किया गया और अधिवक्ता पार्किंग में अधिवक्ता कक्ष हेतु विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से चलने के लिए एक ढाई सौ केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाया गया है जिससे कि अधिवक्ताओं को कार्य करने में कोई बाधा उत्पन्न ना हो और वह अपने क्लाइंट के केस को और अच्छे ढंग से निपटा सकें।

 

सचिव अनुराग चौधरी ने कहा कि विद्युत आपूर्ति की समस्या बहुत अधिक बनी हुई थी जिसको हमारी नई कार्यकारिणी ने प्रमुखता पर रखते हुए इसका हल निकाला। इस अवसर पर सचिव अनुराग चौधरी, उपाध्यक्ष लोकेश दक्ष व विपिन द्विवेदी, कार्यकारिणी सदस्य अनिरुद्ध शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक भारद्वाज, अधिवक्ता मनीष हटवाल, अधिवक्ता राजीव पवार, अधिवक्ता विकास मलिक अधिवक्ता  आदि अधिवक्ता संदीप वर्मा मौजूद रहे।