उत्तराखण्ड हरिद्वार

अधिवक्ताओं ने धरना देकर विरोध किया

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ उत्तरप्रदेश के हापुड़ में पुलिस पर अधिवक्ताओं के साथ बर्बरता व दुर्व्यवहार करने तथा लाठीचार्ज का आरोप लगाते हुए रोशनाबाद कचहरी में वकीलों ने धरना दिया। आरोप है कि वकीलों को लाठी व डंडो से पीटा गया यहां तक महिला अधिवक्ताओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।

जिसके विरोध में बार काउंसिल आफ उत्तराखंड के आह्वान पर आज समस्त उत्तराखंड के अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। इस अवसर पर एडवोकेट राव फरमान ने कहा पुलिस द्वारा वकीलों के साथ किए गए इस दुर्व्यवहार की जितनी भी निंदा की जाय कम है।

दोषी पुलिस कर्मियो को फोरन गिरफ्तार कर जेल में डाला जाए और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कारवाई हो। राव फरमान ने मांग की है कि उत्तराखंड में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बनना चाहिए ताकि अधिवक्ता समाज सुरक्षित रह सके इस मौके पर बार अध्यक्ष विश्व बंधु शर्मा, बार सचिव अनुराग चौधरी, बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन सुभाष त्यागी व बार काउंसिल आफ उत्तराखंड के उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह, बार काउंसिल के सदस्य राजकुमार चौहान, वरिष्ट अधिवक्ता मोहम्मद हनीफ, जिला बार संघ के समस्त अधिवक्ता शामिल थे।