उत्तराखण्ड हरिद्वार

सिद्धबली हनुमान मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मनाई जन्माष्टमी : देखें वीडियो

सिद्धबली हनुमान मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मनाई जन्माष्टमी

 

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ जगजीतपुर स्थित सिद्धबली हनुमान मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मंदिर के संचालक स्वामी आलोक गिरी ने कहा कि अपनी संस्कृति की पहचान बच्चो में होनी चाहिए। समय समय पर मंदिर में श्रद्धालुओं की मदद से सामाजिक और धार्मिक कार्य किए जाते हैं।

विधायक आदेश चौहान ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से सनातन धर्म को मजबूती मिलती है। भगवान कृष्ण की लीलाओं को प्रस्तुत कर अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाएं। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि स्वामी आलोक गिरी द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से आसपास के श्रद्धालुओं का विश्वास मंदिर से जुड़ रहा है।

मंदिर में जन्माष्टमी, हनुमान जयंती, राम नवमी आदि पर धार्मिक कार्यक्रमों से लोगों को धर्म के मार्ग पर जोड़ा जा रहा है। जो कि बहुत सराहनीय कार्य है। इस अवसर पार्षद नागेंद्र राणा, अनिल मिश्र, सुनील कुमार, सुमित भाटिया, राहुल शर्मा आदि उपस्थित थे।