हरिद्वार

SDIMT ने 15वें स्थापना दिवस पर हवन पूजन का किया आयोजन

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी (एसडीआईएमटी) ने अपना 15वां स्थापना दिवस तथा नवीन सत्र का शुभारम्भ हवन-पूजन के साथ प्रारम्भ किया। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डॉ0 जयलक्ष्मी, अंकुश ओहरी, प्रधानाचार्य अशोक कुमार गौतम के साथ-साथ संस्थान के सभी शिक्षकों ने हवन में भाग लिया।

 

संस्थान की निदेशक डॉ0 जयलक्ष्मी ने बताया कि संस्थान का स्थापना सप्ताह मनाया जा रहा है। संस्थान को स्थापित हुए 14 वर्ष पूर्ण हो चुके है। विद्यार्थियों की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए कई वोकेशनल कोर्स कराये जा रहे हैं साथ ही संस्थान से पढ़ें हुए विद्यार्थी बड़ी-बड़ी कम्पनियांे मंे अपनी सेवा दे रहें है।

 

प्रथम वर्ष में प्रवेशित बीबीए, बीसीए, एमबीए एवं पोलिटक्निक के सभी छात्र-छात्राओं का ओरियंटेशन डे मनाया गया। जिसमें उन्हें यूनिर्वसल हयूमन वैल्यूस, विभिन्न कमेटी जैसे- एंटी-रैगिंग सैल, एससीएसटी सैल आदि की जानकारी दी गयी। जिसमें कार्यक्रम का संचालन ऋतिका कौशिक द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के उत्साह बढ़ाने के लिए संस्थान द्वारा विभिन्न एक्टिविटि बलुन गेम्स, इन-बास्केट, मिमिकिरी, डांसिग, सिंगिंग, रैम्प वॉक, स्टैण्ड अप आदि का आयोजन किया गया।

 

जिसमे क्यूज कम्पिटिशन का आयोजन कीर्ति चुग एवं अंजुम द्वारा व फन एक्टिविटि का आयोजन मिंताशी विश्नोई एवं दिव्या राजपूत द्वारा किया गया। वॉलिंटियर के लिए संस्थान के सिनियर छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमे रोहित यादव, आदित्य, दीक्षा, कशिश, अंजली, ऋतिका, प्रिया, वंश, वरूण, शगुन ने भाग लिया। इस अवसर पर ऋचा ओहरी, अनुराग गुप्ता, अभिलाषा चौहान, विजय चौहान, उमेश, आशिष, देवेन्द्र कुमार, ज्योति राजपूत, प्रियंका आरोड़ा, पंकज चौधरी, धरणीधर वाग्ले, वर्षा रानी आदि सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।