लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ खण्ड विकास कार्यालय बहादराबाद के परिसर में एक विशेष प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जोकि आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागी लगभग 150 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को रोचक सहायक शिक्षण सामग्री वितरित की गई। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम का यह भी मुख्य उद्देश्य रहा कि पूर्व प्राथमिक शिक्षा एवं प्राथमिक शिक्षा अर्थात आईसीडीएस और शिक्षा विभाग के मध्य समन्वय स्थापित करके बच्चों की बेहतर अधिगम अभिवृद्धि की जाए। साथ ही आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत् प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन के सौजन्य से विगत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में किए गए कार्यों / संचालित किए गए कार्यक्रमों के परिणामस्वरूप चर्चा एवं प्रतिपुष्टि ली गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के. गुप्ता और जिला परियोजना अधिकारी सुलेखा सहगल ने प्रतिभाग कर सबका मार्गदर्शन किया। सुपरवाइजर प्रीति भंडारी, उषा, गौरी, नंदिनी शर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। शिक्षण सामग्री का बच्चों के साथ किस तरह उपयोग करना है तथा आगे कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही आगे की रणनीतियों के संबंध में चर्चा की। प्रथम संस्था एवं आईटीसी टीम सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथियों को सप्रेम भेंट एवं हस्तनिर्मित स्वागत पत्र देकर स्वागत किया गया। प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन हरिद्वार के परियोजना प्रबंधक बालक राम राजपूत के द्वारा आईटीसी के सहयोग से प्रथम संस्था के सौजन्य से प्रखण्ड बहादराबाद में विगत 10 वर्षों से क्रियान्वित कार्यक्रमों एवं गतिविधियों से अवगत कराया। साथ ही पिछले वर्ष 2022-23 की उपलब्धियों / परिणामों पर चर्चा हुई। प्रथम संस्था के केन्द्रीय कार्यालय से कुलदीप प्रजापति, आईटीसी मिशन सुनहरा से उज्जवल शर्मा, चंद्रशेखर ने प्रतिभाग कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस प्रकार ये आयोजन लगभग 185 प्रतिभागियों की सहभागिता / प्रतिभागिता से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथियों द्वारा सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सहायक शिक्षण सामग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम में सीनियर मास्टर ट्रेनर आशा डोभाल, कुलदीप मास्टर ट्रेनर प्राथमिक उच्च प्राथमिक, रूबी रानी, मेघना शर्मा, काजोल, अर्चना, निहारिका, बसंत कुमार,अभिषेक, गौतम, अमित, विपिन, राहुल इत्यादि लोगों ने प्रतिभाग किया।