लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित रामलीला मैदान में पंजाबी बिरादरी सेवा ट्रस्ट द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस अवसर पर समाजसेविका कंचन तनेजा ने कहा कि वीर शहीदों के बलिदान से आजादी मिली है। उनके बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए।
देश की आजादी में सभी धर्म, वर्ग के लोगों ने प्रतिभाग किया। पार्षद परमिंदर सिंह गिल ने कहा कि बच्चों को आजादी के महत्व की जानकारी होनी बहुत आवश्यक है। इस प्रकार के कार्यक्रम से देशभक्ति जागृत होती है। कार्यक्रम में शालू आहूजा, विक्की तनेजा, कुंज भसीन, ऊमा तनेजा, पूनम विरमानी, सारिका शर्मा, हरीश तनेजा, कंवल तनेजा, अर्पिता, भव्य, आरोही, रिया, खुशी, विभूति, कृष्णा, नित्य, कशिश, पवन, सन्नी, अंजली, पर्व, भूमि, काव्यांजलि आदि उपस्थित थे।