उत्तराखण्ड हरिद्वार

जनभावनाओं के अनुरूप गंगा किनारे किया जाए पाॅड कार का संचालन-संजीव चौधरी


हरिद्वार / प्रदेश व्यापार की बैठक में तीस अप्रैल को आयोजित किए जा रहे व्यापारी महाकुंभ की तैयारियों पर चर्चा की गयी। बैठक में पाॅड टैक्सी रूट को बदलने की मांग को प्रमुखता से उठाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी स्नेहलता चैहान को जिला उपाध्यक्ष, आनन्द गोस्वामी को जिला मीडिया प्रभारी व आशीष पवार को युवा प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा कि पाॅड टैक्सी रूट को लेकर जनभावनाओं से सरकार को अवगत करा दिया गया है। पूरी उम्मीद है कि सरकार जनभावनाओं के अनुरूप पाॅड कार का रूट बदलकर गंगा किनारे इसका संचालन करने का निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार शहर का विश्व में अलग स्थान है। पाॅड कार चलने से शहर की सुन्दरता बढ़ेगी और जाम से राहत मिलेगी। लेकिन इसका संचालन शहर के अंदर से करने के बजाए गंगा किनारे ही किया जाना चाहिए। वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुदीश श्रोत्रीय व जिला महामंत्री संगीता बंसल ने कहा कि व्यापारी महाकुंभ मे व्यापारियों की समस्या पर मंथन किया जाएगा। जिसमें पॉड टैक्सी रूट मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा। नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष स्नेहलता चैहान व जिला मीडिया प्रभारी आनन्द गोस्वामी ने कहा की हरिद्वार पुराना शहर है। शहर की मुख्य गलिया भी काफी संकरी हैं। ऐसे में पॉड टैक्सी को गंगा किनारे ले जाना ही सबसे अच्छा उपाय है। बैठक मे शहर महामंत्री ज्वालापुर हरविन्दर सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजीत सिरोही, जिला प्रवक्ता संजय सिन्हा, मनीष चोटाला, गौरव वर्मा, अनिल तेश्वर, विशाल, सुनील काँगड़ा, नवीन राव, सन्नी, संतोष यादव, पंकज, विनीत धीमान आदि व्यापारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।