तीन सड़क निर्माण कार्यों का विधायक और ग्रामीणों ने किया शुभारंभ Vidhayak Ravi Bahadur
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गढ़मीरपुर में तीन सड़कों के निर्माण कार्यों का विधायक ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर Vidhayak Ravi Bahadur ने कहा कि जिस प्रकार पिछले वर्ष की निधि का जनहित में प्रयोग हुआ उसी प्रकार इस वर्ष भी प्रयोग किया जाएगा। जनता का पैसा जनता के लिए है।
ब्लॉक अध्यक्ष जुनेद राना ने कहा कि विधायक द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जनता कार्यों से बहुत खुश है। पिछले दिनों भी मोहर्रम से पूर्व सड़क निर्माण कार्य किया गया। जिससे लोगों को बहुत सहूलियत मिली। एक नेता को जनता के प्रति जवाबदही होना चाहिए। जिन कार्यों के लिए जनता ने चुना वह होने चाहिएं और विधायक द्वारा किए जा रहे। Vidhayak Ravi Bahadur
इस अवसर पर राव अताउल्लाह, राव परवेज, आबिद प्रधान, जिला पंचायत सदस्य नदीम अली, जुनैद राणा, अर्जुन कर्णवाल, विमल प्रधान, सचिन सैनी, विनीत चौहान, महरूफ सलमानी, सनव्वर अली, सागर नसीम अब्बासी आदि उपस्थित थे।