हरेला पर्व HARELA PARV
हरिद्वार / सुख-समृद्धि और हरियाली के प्रतीक हरेला पर्व तथा “हरित बीएचईएल” पहल के अंतर्गत बीएचईएल हरिद्वार में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा के नेतृत्व में मैटेरियल गेट के सामने खाली भूमि पर विभिन्न प्रजातियों के पेड़ लगाए गए । सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ वाइल्डलाइफ़ (एससीडब्ल्यू) तथा पैंजिया इको नेट एसेट्स प्राइवेट लिमिटेड (ग्रो ट्रीज) के सहयोग से यह वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्रवीण चन्द्र झा ने ‘वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ’, जहाँ हरियाली, वहाँ खुशहाली तथा ‘सांसे हो रही कम, आओ पेड़ लगाएं हम’ आदि पंक्तियों के द्वारा लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया । पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाते हुए उन्होंने सभी से इस कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की । उल्लेखनीय है कि ‘हरित बीएचईएल’ पहल के अंतर्गत लगभग 25,000 पेड़ लगाने तथा 3 एकड़ भूमि पर मियावाकी वन विकसित करने एवं 58 एकड़ जमीन को वन भूमि में परिवर्तित करने का लक्ष्य रखा गया सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ वाइल्डलाइफ़ (एससीडब्ल्यू) के कोषाध्यक्ष विवेक अरोड़ा ने कहा कि हमेशा उनकी संस्था समाज उत्थान के लिए समर्पित है और पर्यावरण की रक्षा के लिए तथा प्रकृति के संवर्धन संरक्षण के लिए कार्य करती रहती है
इस अवसर पर जिला वन अधिकारी नीरज शर्मा, महाप्रबंधक (प्रभारी) सीएफएफपी वी. के. रायजादा, वरिष्ठ कमांडेंट (सीआईएसएफ) सत्य देव आर्य, ग्रो ट्रीज के प्रतिनिधि विवेक अरोरा, अनेक महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा यूनियन एवं फेडरेशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे ।